एक युवक की मौत, दो घायल
विजयपुर. गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शहर के गांधी चौक क्षेत्र में बुधवार तडक़े करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतक की पहचान डोबले गली निवासी शुभम संकल (21) के तौर पर की गई है। घायलों में प्रभाकर जंगले और लखन चव्हाण शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना उस समय हुई जब मंगलवार की विसर्जन शोभायात्रा देर रात तक चल रही थी। गांधी चौक टांगा स्टैंड के पास जुलूस गुजरते समय लाठी से बिजली का तार उठाते वक्त युवक करंट की चपेट में आ गया।
गांधी चौक थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।
