ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से पूर्व अनिवार्य जल परीक्षण के निर्देशनोंग्जाय मोहम्मद अकरम अली शाह।

होसपेटे (विजयनगर). जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नोंग्जाय मोहम्मद अकरम अली शाह ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति से पूर्व अनिवार्य रूप से जल परीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को संबोधित करते हुए सीईओ ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जलजीवन मिशन के अंतर्गत आपूर्ति होने वाले पानी को शुद्ध करना और जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों को एफटीके किट के माध्यम से पानी की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि जलजनित रोगों की संभावना अधिक रहती है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है। जलजीवन मिशन के तहत पूर्ण योजनाओं को “हर घर जल” घोषित कर संबंधित गांवों को 24 गुणा 7 पेयजल आपूर्ति वाले गांवों में बदला जाएगा।

सीईओ ने कुड्लिगी तालुक के रामदुर्ग, कक्कुप्पी, कोट्टूर तालुक के कंदगल्लु, रामपुर, चिरबी और हगरिबोम्मनहल्ली तालुक कते कल्लहल्ली गांवों को शीघ्र 24 गुणा 7 जलापूर्ति गांव घोषित करने का निर्देश दिया।

बैठक में रामदुर्ग पंचायत अध्यक्ष राजप्पा, बैलुवद्दिगेरी की अध्यक्ष जे. लक्ष्मीदेवी, हम्पी की अध्यक्ष रजनी शण्मुखगौड़ा, जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. शण्मुख, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ईई एस. दीपा, जिला परियोजना प्रबंधक सी.एम. महेश्वरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *