179.50 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी
किसानों का सपना साकार
हुब्बल्ली. धारवाड़ जिले के कलघटगी तालुक के 107 तालाबों को बेड़ती नदी से भरने की महत्वाकांक्षी योजना को राज्य मंत्रिमंडल की हरी झंडी मिल गई है। इस परियोजना पर 179.50 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
श्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री तथा कलघटगी के विधायक संतोष एस. लाड ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना किसानों की वर्षों पुरानी मांग और उनका सपना था।
बेड़ती नदी, जिसे गंगावली नदी भी कहा जाता है, पश्चिमी घाट से निकलकर अरब सागर में मिलती है और मागोड जलप्रपात के लिए प्रसिद्ध है। इस नदी से पानी उठाकर तालाबों तक पहुंचाने से न केवल कलघटगी, बल्कि जिले के अन्य तालुकों को भी लाभ होगा। परियोजना से भूजल स्तर बढ़ाने और कृषि सहित गैर-कृषि गतिविधियों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मंत्री संतोष लाड ने कहा कि यह योजना उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है और सरकार की मंजूरी से अब काम को गति मिलेगी।
