रायचूर. गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) की हरकत चर्चा का विषय बनी है। सरकार ने विसर्जन में डीजे बजाने पर रोक लगाई थी, परन्तु रायचूर शहर के हरिजनवाड़ इलाके में आयोजित शोभायात्रा में तैनात पश्चिम थाने के पीएसआई मंजुनाथ खुद ही डीजे की धुन पर झूमते नजर आए।
जुलूस में युवा डांस कर रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी भी संगीत की धुन में शामिल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस अधिकारी, जिनकी जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नियमों का पालन कराने की होती है, उनके ही डीजे पर नाचने से जनता में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग कह रहे हैं कि जब जिम्मेदार लोग ही नियम तोड़ेंगे तो आम जनता से पालन की अपेक्षा कैसे की जा सकती है।
