हुब्बल्ली. ईद मिलाद जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लेकर चलने वाले चार युवकों के खिलाफ अशोकनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर स्थानीय निवासियों मुबारक मामाजी, अमन कब्बेनूर, समीर नरगल और जाकीर गुंटावाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने देवांगपेटे क्षेत्र में कार से गुजरते समय फिलिस्तीन झंडा लहराते हुए धार्मिक जुलूस में भाग लिया था। यह कृत्य शांति व्यवस्था को भंग करने और सामूहिक झगड़ा भडक़ाने की मंशा से किया गया है।
