दांडेली (कारवार). कारवार मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (क्रिम्स) के पूर्व निदेशक डॉ. गजानन नायक पर कार्यकाल के दौरान एक चिकित्सक छात्र के साथ अनुसूचित जाति उत्पीडऩ का आरोप सिद्ध होने के बाद, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आयोग ने 3 सितंबर को राज्य सरकार को पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने की समयसीमा तय की है।
यह मामला 12 जून 2023 को हाउस डॉक्टर डॉ. संदीप एन. की ओर से आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है। शिकायत में कहा गया था कि क्रिम्स निदेशक एससी/एसटी छात्रों के साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं और उन्हें सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर भेदभाव कर रहे हैं।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने इस पर 12 मार्च 2024 को अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपी थी, जिसकी प्रति शिकायतकर्ता को भी भेजी गई है।
इस बीच, आयोग के निर्देशों के तहत पूर्व निदेशक डॉ. गजानन नायक की सेवानिवृत्ति लाभ राशि पहले ही रोक दी गई है।
