बीआरटीएस मार्ग पर लघु वाहनों की अनुमति की मांगहुब्बल्ली में मंत्री संतोष लाड को ज्ञापन सौंपते हुए कर्नाटक दलित विमोचन समिति (हुब्बल्ली-शहर) के सदस्य।

मंत्री संतोष लाड से विभिन्न संगठनों ने की भेंट

हुब्बल्ली. धारवाड़ ध्वनि संगठन ने जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड से मांग की कि होसूर क्रॉस बीआरटीएस स्टेशन से प्रेसिडेंट होटल तक तथा नवलूर से धारवाड़ के जुबिली सर्कल तक बीआरटीएस मार्ग पर दोपहिया और कार जैसे हल्के वाहनों को चलने की अनुमति देनी चाहिए।

मंत्री लाड ने होसूर क्रॉस से धारवाड़ तक चिगरी बस से सफर कर बीआरटीएस मार्ग और स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बस सेवा व समस्याओं पर अधिकारियों और संगठनों से जानकारी ली।

संगठन के ईश्वर शिवल्ली ने कहा कि बीआरटीएस मार्ग पर बसों का संचालन कम है। आपात स्थिति में जनता को सुविधा मिले, इसके लिए हल्के वाहनों को अनुमति देना चाहिए।

इस पर मंत्री लाड ने स्पष्ट किया कि बीआरटीएस का उद्देश्य छात्रों और जनता को शीघ्र व सुरक्षित सेवा उपलब्ध कराना है, इसलिए मिक्स ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी जाएगी परन्तु यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उपायों पर सर्वे चल रहा है।

गारमेंट्स क्षेत्र में सिग्नल की मांग

रायापुर के पास गारमेंट्स और उद्योगों में काम करने वाले सैकड़ों श्रमिकों की सुविधा के लिए सिग्नल लगाने और फ्लाईओवर निर्माण की मांग भी की गई।

चिगरी बसों की खराबी पर चिंता

संगठन ने कहा कि तकनीकी खराबियों के कारण बसें बीच मार्ग में रुक जाती हैं, जिससे छात्रों और यात्रियों को परेशानी होती है। मंत्री ने भरोसा दिया कि बसों के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा नई बसें खरीदने की प्रक्रिया भी जारी है।

एबीवीपी की मांग

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री लाड को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कि स्कूल-कॉलेज क्षेत्र के पास फ्लाईओवर बनाए जाएं। चिगरी बसों की गति सीमा तय करनी चाहिए। बीआरटीएस स्टेशन पर 100 नंबर की बस को रुकवाना चाहिए।

दलित विमोचन समिति की मांग

कर्नाटक दलित विमोचन समिति (हुब्बल्ली-शहर) ने कहा कि हुब्बल्ली महिला विद्यापीठ के पास बीआरटीएस स्टेशन के समीप बना फ्लाईओवर अवैज्ञानिक और असुविधाजनक है। बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और बच्चों को चढऩे-उतरने में कठिनाई होती है। इसलिए फ्लाईओवर पर लिफ्ट लगाने की मांग की गई।

समिति के श्रीधर कंदगल, गुरुनाथ क्वाटी, राजु वाघमोड़े, मोहम्मद बंडे, आकाश मलगावी, उमेश रोट्टीगवाड व उमेश आर. आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्य प्रभु, जिला पंचायत सीईओ भुवनेश पाटिल, एनडब्ल्यूकेआरटीसी की प्रबंध निदेशक प्रियांगा एम., बीआरटीएस प्रबंध निदेशक सावित्री कडी, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त रुद्रेश घाळी सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *