अवैध शराब जब्त
विजयपुर. जिले के चडचण तालुक के रेवतगांव गांव में किराना दुकान से अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर 2.52 लीटर शराब जब्त की है। यह कार्रवाई सोमवार को की गई।
आबकारी पुलिस ने आरोपी उमेश महादेव जिगजेवणी को हिरासत में लिया है। उस पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। छापेमारी का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक वादिराजु आश्रीत ने किया।
इस अभियान में अशोक गोनसगी, शिवानंद कोदटे और लालेमशाक मसली शामिल रहे।
इसीडी जोन के निरीक्षक राहुल नायक ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
