जिलाधिकारी ने पूर्व देवदासियों के पुनर्सर्वेक्षण और लैंगिक अल्पसंख्यकों के नमूना सर्वेक्षण का किया शुभारंभ
कलबुर्गी. जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने शुकरवार को कलबुर्गी में पूर्व देवदासियों के पुनर्सर्वेक्षण और लैंगिक अल्पसंख्यकों के नमूना सर्वेक्षण के लिए पोस्टर जारी किए। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण कार्य व्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से करना चाहिए, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम छूट नहीं चाहिए।
यह सर्वेक्षण 15 सितंबर से शुरू होकर 45 दिनों तक जिलेभर में एक साथ ऑनलाइन वेब एप्लिकेशन के माध्यम से चलेगा। पूर्व देवदासियां अपने तालुक के सी.डी.पी.ओ. कार्यालयों में जाकर ह्यद्ग1ड्डह्यद्बठ्ठस्रद्धह्व.द्मड्डह्म्ठ्ठड्डह्लड्डद्मड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल पर पंजीकरण करा सकती हैं। वहीं लैंगिक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य जिला एवं तालुक अस्पतालों तथा ए.आर.टी. केंद्रों में पंजीकरण करा सकेंगे।
जिला निगरानी समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी तरन्नुम ने लोगों से अपील की कि वे निर्धारित केंद्रों पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्रदान करें और पंजीकरण प्रक्रिया में भाग लेकर सर्वेक्षण को सफल बनाएं।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अविनाश शिंदे, एडीसी रायप्पा हुनसगी, एम.सी. प्रभुरेड्डी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक राजकुमार राठौड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरणबसप्पा क्यातनाल, खाद्य उपनिदेशक भीमराय, उद्यानिकी उपनिदेशक संतोष इनामदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
