चिक्कमगलूर. कोप्पा कस्बे के नजदीक दो जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, हाथियों ने बाळगडी क्षेत्र में स्थित टाइल्स की दुकान के पास से होकर रास्ता पार किया। ये हाथी एन.आर.पुरा तालुक के मेलपाल इलाके से होकर आए हैं और वर्तमान में बाळगडी के रिहायशी क्षेत्र से गुजरते हुए नीलगुली और कुम्ब्रिउब्बु क्षेत्रों में देखे गए हैं।
वन विभाग के कर्मचारी हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।