हुब्बल्ली. हुब्बली से पुणे जा रहे इंडिगो विमान में एक यात्री द्वारा उड़ान के दौरान आपातकालीन निकास द्वार (इमरजेंसी गेट) खोलने की कोशिश करने से हडक़ंप मच गया था। सहयात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में बेलगावी निवासी निरंजन करगी के खिलाफ गोकुल रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

घटना का विवरण

12 सितंबर को हुब्बल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान में सीट नंबर 2एफ पर बैठे निरंजन करगी ने अचानक पास ही स्थित आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया। इससे विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

शिकायत और कार्रवाई

विमानन सुरक्षा कर्मियों ने घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। इसके बाद हुब्बल्ली हवाई अड्डे के कर्मचारियों की शिकायत पर गोकुल रोड पुलिस थाने में निरंजन करगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *