विजयनगर में बस-लॉरी भिड़ंत, दो की मौत

विजयनगर. विजयनगर जिले के कानाहोसहल्ली के पास बिष्णहल्ली क्रॉस पर मंगलवार तडक़े एक निजी स्लीपर बस और लॉरी के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मनोज (28) और सुरेश (45) के तौर पर की गई है।

हादसे का कारण

मुदगल से बेंगलूरु जा रही निजी बस ने बिष्णहल्ली क्रॉस के पास लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस और लॉरी की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दो यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मानवीय पहल

हादसे की खबर मिलते ही कानाहोसहल्ली थाने के पीएसआई सिद्राम बिद्राणी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घायलों ने उनकी तत्परता की सराहना की।

पुलिस कार्रवाई

विजयनगर की एसपी डॉ. जाह्नवी, कूड्लिगी डिवाईएसपी मल्लेश दोडमनी और कोट्टूर सीपीआई दुर्गप्पा ने मौके का मुआयना किया। कानाहोसहल्ली थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *