आरोपी पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
शिवमोग्गा. उंबलेबैलु वन क्षेत्र के मललिकोप्पा गांव में सांपों के साथ क्रूरता बरतने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने छापा मारकर कई सांपों को बचाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
वीडियो में आरोपी को अजगर और नाग को पकडक़र उनके मुंह पर प्लास्टर टेप लपेटते हुए देखा गया। वन अधिकारियों ने बताया कि अजगर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में संरक्षित सरीसृप है, इसलिए इसके साथ हिंसक व्यवहार गंभीर अपराध है।
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद वन विभाग ने मललिकोप्पा निवासी इरफान और उसके तीन साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इसके बाद इरफान के घर पर छापा मारकर एक थैले में बंद कुछ सांप बरामद किए गए। मामले की जांच जारी है।
