कलबुर्गी. कलबुर्गी महानगर निगम में ई-खाता वितरण में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद लोकायुक्त अधिकारियों ने सोमवार को शहर में सात स्थानों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान कई दस्तावेज और 8.36 लाख रुपए नकद बरामद किए गए।
लोकायुक्त अधिकारियों ने कलबुर्गी, बीदर और यादगीर जिलों में सात टीमों के माध्यम से महानगर निगम के जोन कार्यालय 1, 2, 3, स्नेहा बिल्डर्स रियल एस्टेट सेंटर, आईएनए टेक्निकल कंसल्टेंसी, जेरॉक्स, डीटीपी सेंटर और एस.बी. बिल्डर्स एंड प्लानर्स के कार्यालयों में तलाशी ली।
शिकायतों में कहा गया था कि महानगर निगम ने नियमित 7 दिनों में ई-खाते वितरित नहीं किए, बल्कि एजेंटों के माध्यम से आवेदकों से पैसे वसूले। जिन लोगों ने भुगतान नहीं किया, उनके खातों में देरी हुई।
लोकायुक्त एसपी सी. सिद्धराजू ने बताया कि तलाशी अभी भी जारी है और ई-खातों से संबंधित फाइलें जो नगर निगम कार्यालयों में होनी चाहिए थीं, वे निजी कार्यालयों में मिली हैं। इसके साथ ही डिजिटल लेनदेन का विवरण भी बरामद हुआ।
