मुख्यमंत्री ने की घोषणा
कलबुर्गी. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि राज्य की सहकारी बैंकों में किसानों के फसल ऋण माफी की समीक्षा की जाएगी।
वे बुधवार को कलबुर्गी में कल्याण कर्नाटक उत्सव के ध्वजारोहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले बार फसल क्षति मुआवजे के लिए कई बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एनडीआरएफ निधि के अंतर्गत सहायता की मांग की गई थी, परन्तु कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अंतत: सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर ही मुआवजा दिलाना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि इस बार राज्य में सौभाग्य से अच्छी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक है। फिर भी कुछ क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित इलाकों में संयुक्त सर्वेक्षण शुरू हो चुका है और एक सप्ताह के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा। विशेषकर कलबुर्गी और यादगीर जिलों में अधिक नुकसान हुआ है।
अन्नभाग्य चावल मामला सीआईडी को सौंपा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यादगीर जिले में अन्नभाग्य योजना के अंतर्गत वितरित चावल के विदेश निर्यात होने के मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है।
एसबीआई बैंक डकैती मामला
मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयपुर जिले में हुई एसबीआई बैंक डकैती मामले में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। इस संबंध में विजयपुर के पुलिस अधीक्षक को फोन पर निर्देश दिया गया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
