आरोपी को सत्यापन के लिए केरल ले गई पुलिस
कारवार. भटकल नगर थाने को ईमेल द्वारा बम धमाके की फर्जी धमकी देने वाले आरोपी नितिन शर्मा उर्फ खालिद को पुलिस सत्यापन (घटनास्थल मुआयना) के लिए केरल लेकर गई है।
दिल्ली के पटेल नगर निवासी खालिद ने 10 सितम्बर को ईमेल भेजकर 24 घंटे के भीतर भटकल में विस्फोट करने की धमकी दी थी। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने यह मेल केरल के मुनार से तमिलनाडु निवासी कन्नन गुरुस्वामी के मोबाइल से भेजा था।
तमिलनाडु में की गई छानबीन के दौरान असली आरोपी की पहचान हुई। उस समय आरोपी पहले से ही बम धमकी समेत कई मामलों में मैसूर जेल में बंद था। बाद में बॉडी वारंट के तहत उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने घटनास्थल पर सत्यापन की कार्रवाई की।
गौरतलब है कि नितिन शर्मा उर्फ खालिद के खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज हैं—जिनमें 6 केरल में, 3 कर्नाटक में, 2 पुदुचेरी में, 1 दिल्ली में, 1 मध्यप्रदेश में, 1 उत्तराखंड में, 1 ओडिशा में और 1 आंध्रप्रदेश में शामिल हैं।