विजयदशमी पर भव्य जंबू सवारी उत्सव आज

शेट्टर, जोशी, लाड लेंगे भाग

हुब्बल्ली. दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में धारवाड़ शहर 1 अक्तूबर बुधवार को 21वें वार्षिक जंबू सवारी उत्सव का गवाह बनेगा। गांधी नगर स्थित ईश्वर मंदिर से शुरू होने वाला यह जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कडपा मैदान में संपन्न होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12.45 बजे ईश्वर मंदिर में अंबारी की पूजा से होगा। इसके बाद सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे जंबू सवारी जुलूस रवाना होगा, जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद जगदीश शेट्टर करेंगे, जबकि मंत्री संतोष लाड इसे रवाना करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित महापौर ज्योति पाटील और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी।

इस अवसर पर अनेक संत-महात्माओं का दिव्य सान्निध्य रहेगा, जिनमें मूरुसाविरमठ के गुरुसिद्ध राजयोगींद्र स्वामी, कोडिमठ के राजयोगींद्र स्वामी, दिंगालेश्वर स्वामी, जयमृत्युंजय स्वामी, गविसिद्देश्वर स्वामी और अन्य संत शामिल होंगे।

जुलूस में दो हाथी, दो घोड़े और दो सजे हुए बैल आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही 50 से अधिक कला दल अपने नृत्य, संगीत और लोककला प्रस्तुतियों से जनसमूह को आनंदित करेंगे।

उत्सव समिति के अध्यक्ष गुरुराज हुणसिमरद ने नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में भाग लेकर इस पारंपरिक महोत्सव को सफल बनाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *