अमृत सरोवर बोटिंग से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा
कारवार. तालुक के हणकोण ग्राम पंचायत के होटेगाली गांव में स्थित सरोवर अब पर्यटकों की भीड़ से गुलजार है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत इसे अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया और इसका नाम “भीमकोल” रखा गया। सरोवर में बोटिंग सेवा शुरू होने के बाद यह स्थानीय और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है।
जल क्रीड़ा गतिविधियों का आनंद
ग्राम पंचायत और विकास समिति के सहयोग से बोटिंग की व्यवस्था की गई है। सरोवर के आसपास स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था और सौंदर्यवर्धन किया गया है, जिससे पर्यटक सप्ताहांत और छुट्टियों में परिवार सहित यहां आकर जल क्रीड़ा गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं।
गांव में ही अवसर तलाशने लगे युवा
बोटिंग टिकटों से पंचायत को अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है। इसके अलावा, होटलों, चाय दुकानों और छोटे व्यवसायों को भी लाभ हुआ है। इस पहल से ग्रामीणों में स्वाभिमान, एकता और स्वावलंबन बढ़ा है। युवा अब अपने गांव में ही अवसर तलाशने लगे हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया जीवन मिला
भविष्य में सरोवर में और बोटें, बच्चों के लिए खेल का क्षेत्र और रात्रीकालीन लाइटिंग जैसी परियोजनाएं लागू की जाएंगी। अमृत सरोवर की बोटिंग ने ग्रामीण पर्यटन को नई दिशा दी है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया जीवन मिला है।
-करीम असदी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए
