हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
विजयपुर. शहर के बीएलडीई डीम्ड विश्वविद्यालय के एमबी पाटील मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और रिसर्च सेंटर के हृदय रोग एवं हृदय चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर वॉकथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सज्जनर ने की।
कार्यक्रम में हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. रवि गटनट्टी ने कहा कि आजकल के प्रदूषित वातावरण, असंतुलित आहार और जीवनशैली की वजह से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि योग, व्यायाम और ध्यान जैसी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ जीवन अपनाएं। इसके अलावा, हर व्यक्ति को कम से कम छह माह में एक बार स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए।
इस अवसर पर बीएलडीई डीम्ड विश्वविद्यालय के समकुलाधिपति डॉ. वाई.एम. जयराज, वरिष्ठ प्रभारी प्राचार्य विजयकुमार कल्याणप्पगोल, डॉ. एस.वी. पाटील, डॉ. मडिवालस्वामी दवलगिमठ, अस्पताल के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी और मेडिकल छात्र उपस्थित थे।
नगर में बीएलडीई डीम्ड विश्वविद्यालय की ओर से प्रारंभ हुई वॉकथॉन रैली श्री सिद्धेश्वर मंदिर तक चली। इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए लघु नाटक और घोषणाएं भी की गईं, जिससे नागरिकों में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
