वरिष्ठ नागरिक संघ ने दी श्रद्धांजलि
भजन-संध्या और पुरस्कार वितरण से गूंजा कार्यक्रम
बीदर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती गुरुवार को प्रगतिनगर वरिष्ठ नागरिक संघ में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
संघ के अध्यक्ष सी.एच. कामय्या, वरिष्ठ सदस्य शेषगिरिराव तथा अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने दोनों महापुरुषों के भावचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसी क्रम में विजयदशमी उत्सव के अंतर्गत देवी दुर्गा के भावचित्र की पूजा भी की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महात्मा गांधी और शास्त्री के आदर्शों, सादगी, और देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधी जयंती को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जयंती अवसर पर संघ के आजीवन सदस्य एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक जी. चंद्रकांत ने गांधी भजन और भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
