दिल्ली शैक्षणिक यात्रा
डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन ने उठाया पूरा खर्च
विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और प्रेरणा जगाने की पहल
दावणगेरे. दावणगेरे लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन ने अपने क्षेत्र के 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के एसएसएलसी परीक्षा टॉपर छात्रों को विशेष सम्मान देते हुए पांच दिवसीय नि:शुल्क दिल्ली शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया है। इस यात्रा का पूरा खर्च—हवाई यात्रा, भोजन और आवास—सांसद ने स्वयं वहन किया, जिसे लेकर अभिभावकों और जनसामान्य ने उनकी सराहना की है।
सोमवार शाम हुब्बल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए छात्र दिल्ली में इंडिया गेट, कमल मंदिर, कुतुब मीनार, लाल किला, कर्तव्य पथ और स्वामीनारायण मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनके साथ एक पुरुष और एक महिला शिक्षक भी शामिल हैं।
डॉ. मल्लिकार्जुन ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें ऊंचे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। ये मेधावी छात्र आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
यात्रा में कुल नौ छात्र भाग ले रहे हैं, जिनमें होन्नाली के दो विशेष सक्षम विद्यार्थी भी शामिल हैं। प्रतिभागी छात्र हैं – पी. मंजुनाथ, धनुष बी.एन., पवन कुमार के.पी., जेष्ठ बी., अमृता टी.एम., मिस्बा नाज, उषा एच., लता एच.ए. और योगेश्वरी जे.बी.। साथ में शिक्षक बी. अरुण कुमार और के.एम. निंगम्मा भी गए हैं।
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेंगलूरु दौरे के दौरान डॉ. प्रभा मल्लिकार्जुन की राजनीतिक समझदारी की प्रशंसा की थी। हालांकि, भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगी; जनसेवा ही उनका लक्ष्य है।
इसी बीच, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनके विरुद्ध दायर दो चुनाव याचिकाओं को खारिज कर उन्हें बड़ी राहत दी है।
जनता का मानना है कि यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और दिशा पैदा करेगी तथा सांसद के सेवा-भाव और दूरदर्शिता का सशक्त उदाहरण है।
