
महेश टेंगिनकाई ने किया वादा
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश टेंगिनकाई ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका लक्ष्य है। डबल इंजन की सरकार से ही राज्य और देश तरक्की देखेगा।
शहर के केश्वापुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए टेंगिनकाई ने कहा कि मैंने बुनियादी ढांचे के विकास को उच्च प्राथमिकता देकर इसे एक मॉडल क्षेत्र बनाने का फैसला किया है, और मेरा लक्ष्य कई और परियोजनाओं को लागू करना है। उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर सृजन करना है। केंद्र सरकार की मदद शहर को सुंदर, स्वच्छ शहर बनाना है।
सभा का आयोजन प्रसाद शेट्टी, प्रशांत शेट्टी, विनोदकुमार पटवा, शरद कीणी, प्रकाश मुदगल, संजय नायक, मिथुन देवडिगा, प्रसन्ना शेट्टी ने किया था।
सभा में केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी, महानगर निगम की उपमहापौर उमा मुकुंद, भाजपा नेता दत्तमूर्ति कुलकर्णी, पार्षद रूपा शेट्टी (पार्षद), कांठा प्रांत के अध्यक्ष अशोक कोठारी, सचिव मगराज भलगट, महावीर यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष आनंदकुमार पटवा,प्रकाश बाफऩा, प्रवीन देवडा, निर्मल भंडारी, किशन कटारिया, किरण वडेरा समेत करीब 700 युवा कार्यकर्ता, महिलाओं ने भाग लिया था।