
बसवराज बोम्मई ने कहा
हुब्बल्ली. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि चार लोग मिलकर कुछ कहें तो क्या यह लिंगायत की आवाज होगी? लिंगायत समुदाय समुद्र की तरह है। लिंगायत मंच कहीं पर भी नहीं है, यह एक काल्पनिक संगठन है।
शहर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि लिंगायत मंच (फोरम) चुनाव के दौरान अस्तित्व में आया संगठन है।
वीरशैव समाज बड़ा है। यह किसी संस्था के अधीन नहीं है। अखिल भारतीय वीरशैव लिंगायत महासभा के अध्यक्ष का हम सम्मान करते हैं परन्तु चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के लिए संगठन के नाम का इस्तेमाल करना सही नहीं है।
किस नैतिकता से हमसे सवाल करते हैं?
उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ कोई मामला नहीं है, कोई गवाह नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से भ्रष्टाचार के आरोपों के दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन वे उपलब्ध नहीं करा सके। इतनी बातें करने वाले कांग्रेसियों पर भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं और वे अदालतों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में वे किस नैतिकता के आधार पर हमसे सवाल कर रहे हैं?
कांग्रेसियों के गलती करने पर हम क्या कर सकते हैं?
बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के करीबी सहयोगियों पर आयकर छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोम्मई ने कहा कि आयकर विभाग सभी जिलों में मौजूद है। कहां गलत होता है उन्हें पता है। कांग्रेसियों के गलती करने पर हम क्या कर सकते हैं? पहले से ही आयकर का छापा पडेगा कहकर इससे बचने की कोशिश करना यह कांग्रेस की रणनीति है।
भाजपा का लोगों से भावनात्मक जुड़ाव है
उन्होंने कहा कि सभी चुनावों में राज्य में भाजपा के राष्ट्रीय नेता आए हैं। कर्नाटक के लोगों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव है। इससे भाजपा को काफी मजबूती मिलेगी।