रायचूर. लिंगसुगूर में रविवार को विजयपुर के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल के कार्यक्रम में एक शराबी व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर आया, जिससे दहशत पैदा हो गई।
शहर के सरकारी पीयू कॉलेज परिसर में श्री राम सेना संगठन की ओर से आयोजित “हिंदू साम्राज्योत्सव” कार्यक्रम में विधायक यत्नाल भाषण दे रहे थे, इसी दौरान श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने देखा कि मंच के पीछे से पीट पर चाकू लेकर आए आरोपी को पकड़ लिया और घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह एक चाकू लेकर आया था।
जिला पुलिस अधीक्षक पुट्टमादय्या ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास पुजारी ने हुसैन बाशा नामक व्यक्ति को ऋण दिया था। वह नशे में उसे खोजते हुए इस कार्यक्रम में आया था परन्तु जब वहां उपस्थित लोगों ने उसके पास चाकू देखा तो वे घबरा गए।
आरोपी को शहर पुलिस थाने लाया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी. हरीश उससे पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। कड़ी सुरक्षा के बावजूद मंच पर चाकू लेकर आने से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी मच गई थी। इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।