राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1.76 लाख मामलों का निपटारा

कलबुर्गी. कर्नाटक उच्च न्यायालय और कर्नाटक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कलबुर्गी जिले की सभी अदालतों में 12 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,76,324 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें से 15,877 लंबित और 1,60,447 मुकदमे-पूर्व मामले थे।

यह जानकारी कलबुर्गी के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्रीनिवास नवले ने दी।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, जिले में कई वर्षों से लंबित नौ वैवाहिक मामलों में, अलग हुए पति-पत्नी को फिर से मिलाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जी.एल. लक्ष्मीनारायण सहित जिले के सभी न्यायाधीशों, वकीलों, आम जनता एवं पक्षकारों के सहयोग से इस न्यायालय में सिविल, मोटर वाहन दुर्घटना, समझौता योग्य फौजदारी, चेक, भूमि अधिग्रहण मुआवजा वसूली एवं बैंकों से संबंधित प्री-लिटिगेशन मामलों का निपटारा किया गया। इस लोक अदालत की सुलह प्रक्रिया में पक्षकारों, न्यायाधीशों, वार्ताकारों एवं संबंधित वकीलों ने भाग लिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *