एसी व तहसीलदार करेंगे फसल व मकान क्षति का निरीक्षणहुब्बल्ली तालुक में फसल हानि का जायजा लेते अधिकारी।

किसानों को मुआवजे का भरोसा

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

हुब्बल्ली. लगातार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में फसल और मकान की क्षति का आकलन करने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष दिव्य प्रभु ने एसी (उपविभागीय अधिकारी) और सभी तहसीलदारों को स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

निर्देश के अनुसार धारवाड़ के उपविभागीय अधिकारी और सभी तहसीलदारों ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर फसल व मकान क्षति का जायजा लिया।

कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारियों तथा संयुक्त सर्वेक्षण टीमों को त्वरित गति से सर्वे पूरा कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।
धारवाड़, कलघटगी, अलनावर, नवलगुंद, कुंदगोल और हुब्बल्ली तालुकों में विशेष रूप से फसल हानि का सर्वे तुरंत कराने के लिए कार्रवाई की गई है।

बारिश से प्रभावित फसलें

लगातार बारिश से कटाव के लिए आई पूर्व खरीफ की फसलें जैसे कि मूंग और उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

किसानों को निर्देश

जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, वे निर्धारित अवधि में आवश्यक दस्तावेजों के साथ नुकसान का दावा प्रस्तुत करें।
एसी, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि नियमों के अनुसार प्रभावित किसानों को समुचित मुआवजा मिले।

विभागीय अधिकारी किसानों के सतत संपर्क में रहें और फसलों में रोग या आगे की हानि न हो, इसके लिए आवश्यक परामर्श और सहयोग प्रदान करें।

जिलाधिकारी दिव्य प्रभु ने कहा कि प्रभावित किसानों को हर हाल में राहत मिलेगी, प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *