राजनीतिक हलकों में छिड़ी तीखी बहस
बेलगावी. निष्कासित भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल के आगमन के बाद तीन असंतुष्ट भाजपा नेता बेलगावी पहुंचे हैं, इसे लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छिड़ी है।
विधायक बीपी हरीश, पूर्व मंत्री अरविंद लिंबावली और कुमार बंगारप्पा पहुंचे हैं परन्तु बसनगौड़ा पाटिल के गोकक आने और रमेश जारकीहोली से मिलने के दो दिन के भीतर ही यह काफी दिलचस्प है कि तीन असंतुष्ट नेता अब मेले के बहाने गोकाक में रमेश जारकीहोली से मिल रहे हैं। तीनों नेता कल मेले में हिस्सा भाग लेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक कुमार बंगारप्पा ने कहा कि रमेश जारकीहोली ने मुझे गोकाक महालक्ष्मी देवी मेले में आने का निमंत्रण दिया था। मुझे उनसे भगवान का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। इसलिए हम सब एक साथ आए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समय हर चीज का जवाब देता है। हम और आप समय का इंतजार कर रहे हैं।
कुमार बंगरप्पा ने कहा कि हम भक्त के रूप में देवी के दर्शन करने गए हैं। यहां कोई राजनीतिक चर्चा नहीं है। केवल भगवान के दर्शन के लिए आए हैं।
