हुब्बल्ली. कर्नाटक राज्य के अन्य घरेलू हवाई अड्डों की तुलना में हुब्बल्ली हवाई अड्डे से सबसे अधिक यात्रियों ने यात्रा की है।
हुब्बल्ली हवाई अड्डे से हर महीने औसतन 30,000 से अधिक यात्री यात्रा की है, जबकि बेलगावी हवाई अड्डे से यह संख्या 25,000 है। वहीं, मैसूरु से हर महीने केवल 8,000 और कलबुर्गी से 2,000 से भी कम लोगों ने यात्रा की है।
वित्त वर्ष 2023-24 में हुब्बल्ली हवाई अड्डे से यात्रियों की संख्या में पिछले वर्ष से 11.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बेलगावी से यात्रा करने वालों की संख्या 4.9 प्रतिशत बढ़ी जबकि मैसूरु और कलबुर्गी हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में क्रमश: 32 प्रतिशत और 30.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
वर्ष 2024-25 में हुब्बल्ली हवाई अड्डे से यात्रियों की संख्या 3.5 प्रतिशत, मैसूरु से यात्रा में 8.9 प्रतिशत, कलबुर्गी में यात्रियों की संख्या में 43.6 की भारी गिरावट हुई है। केवल बेलगावी में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है परन्तु इन आंकड़ों में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
विकास की दिशा में कदम
हुब्बल्ली और बेलगावी हवाई अड्डों में एक साथ तीन विमानों को खड़ा करने की सुविधा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का लक्ष्य है कि दोनों हवाई अड्डों में कुल 9 विमानों को खड़ा करने की व्यवस्था की जाए। हुब्बल्ली और बेलगावी में एयरोब्रिज (जिससे यात्री सीधे टर्मिनल से विमान में चढ़ सकें) का निर्माण कार्य चल रहा है।
हर साल बढ़ रही यात्रियों की संख्या
हुब्बल्ली हवाई अड्डा से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ रही है और धीरे-धीरे अधिक एयरलाइंस सेवाएं शुरू करने की योजना है।
–रूपेश कुमार, प्रबंध निदेशक, हुब्बल्ली हवाई अड्डा
विभिन्न हवाई अड्डों के हवाई यात्रियों की जानकारी
हवाई अड्डा — 2022-23 — 2023-24 — 2024-25 — 2025-26 (मई के अंत तक)
हुब्बल्ली — 3,22,701 — 3,58,835 — 3,46,405 — 65,926
बेलगावी — 2,97,905 — 3,12,447 — 3,40,295 — 55,533
मैसूरु — 1,88,296 — 1,27,994 — 94,891 — 16,112
कलबुर्गी — 79,143 — 54,862 — 30,924 — 4,754