अधिकारियों की लापरवाही से परिजन नाराज
बेलगावी. उत्तर पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम के एक मैकेनिक ने ड्यूटी शिफ्ट देने से इनकार किए जाने पर शुक्रवार मध्यरात्रि को शहर के केंद्रीय बस स्टैंड के डिपो 1 में अलनावर-बेलगावी बस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान परिवहन निगम का मैकेनिकल कर्मचारी केशव टी. कमडोल्ली (58) के तौर पर की गई है।
बेलगावी के पुराने गांधी नगर निवासी केशव बस धुलाई में बसों के पंचर निकालने का काम करता था। पीठ दर्द के बावजूद अधिकारियों ने उसे पंचर निकालने का काम सौंपा था। कमर दर्द से पीडि़त कमडोल्ली अधिकारियों से हल्का काम देने और उसकी ड्यूटी बदलने की गुहार लगा रहा था परन्तु अधिकारी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने डिपो प्रबंधक लिंगराज लाठी और सहायक अधीक्षक अनिल बांदेकर से गुहार लगाई थी। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मानसिक तनाव के कारण उसके पति ने आत्महत्या की है।
बेलगावी मार्केट थाना पुलिस ने दौरा कर निरीक्षण किया। मार्केट थाना पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।