हुब्बल्ली. श्री श्याम सेवा समिति हुब्बल्ली की ओर से शहर के गोकुल रोड परिहन निगम बस डिपो के सामने स्थित नानकी कन्वेंशन हॉल में मंगलवार 11 मार्च को एक शाम बाबा श्याम के नाम श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया है।
जाने माने भजन गायक कोलकत्ता के प्रकाश मिश्रा की ओर से बाबा श्याम के भजन पेश किए जाएंगे।
मंगलवार रात्रि 8.30 बजे फुलों की होली बाबा श्याम के संग और रात्रि 9.30 बजे महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है।