भवन अपशिष्ट, पशुओं के शव, अवैध गतिविधियों का केंद्र
हुब्बल्ली. हवाई अड्डे से कुछ ही दूरी पर गामनगट्टी औद्योगिक क्षेत्र से पहले, हुब्बल्ली बाईपास रोड के पास 15 से 20 एकड़ क्षेत्र को अवैध अपशिष्ट इकाई में बदल दिया गया है!
यह भूमि राज्य सहकारी विपणन महामंडल लिमिटेड की है तथा यहां इमारतें, औद्योगिक अपशिष्ट, कूड़ा-कचरा और पशुओं के शव पड़े हैं।
कौवे और श्वानों के झुंड उन्हें खाने के लिए इधर-उधर घूमते रहते हैं। कूड़ा बीनने वाले लोग बिखरी हुई शराब की बोतलें और कूड़े के ढेर उठाने आते हैं। इसके अलावा, जलते हुए कचरे से निकलने वाली बदबू और धुआं दिनभर बना रहता है। यह सब देखकर ऐसा लगता है कि सिर्फ अंचाटागेरी में ही नहीं, बल्कि यहां भी एक और इकाई शुरू हो गई है।
कूड़ाघर बन गया है
इस परिसर में राज्य सहकारी विपणन महामंडल का पुराना, खाली गोदाम भवन है। सडक़ के पार कम्पाउंड बनाया गया है। परिसर के अंदर का स्थान अब कूड़ाघर बन गया है। लोग ट्रकों, ट्रैक्टरों और टेम्पो में कचरा इक_ा कर लाते हैं और फिर यहां फेंक देते हैं।
नगर निगम के वाहन भी फेंकते हैं कचरा
गामनगट्टी और तारिहाल औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाला कचरा भी यहीं डाला जाता है। आश्चर्य की बात यह है कि इस तरह कचरा फेंकने वालों की सूची में नगर निगम के वाहन भी हैं। परिसर में जाने वाला रास्ता भी कचरे से भर गया है और दिन-प्रतिदिन छोटा होता जा रहा है।
अवैध गतिविधियों का केंद्र बना है
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन महीनों से इस जगह पर कचरे की मात्रा बढ़ती जा रही है। नगर निगम के वाहन भी सुबह-सुबह घरों से एकत्रित कचरा यहां लाकर फेंक रहे हैं। यह अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है। ट्रकों और लॉरियों जैसे भारी वाहनों के चालक अपने वाहनों का अपशिष्ट इंजन ऑयल यहीं फेंक रहे हैं। यह सुनसान इलाका होने से यह शराबियों का अड्डा बन गया है। धुआं और बदबू हर जगह फैलने से माहौल बदबूदार हो गया है।
लोग इस क्षेत्र के उद्योगों में काम करने से हिचकिचाएंगे
यहां की एक फैक्ट्री के मालिक ने कहा कि सुविधाओं की कमी के कारण लोग औद्योगिक क्षेत्रों में आने से हिचकिचाते हैं। काम के लिए महिला कर्मचारी ढूंढना कठिन है। अगर इस तरह का माहौल बना तो लोग इस क्षेत्र के उद्योगों में काम करने से हिचकिचाएंगे।
निर्देश का नहीं हो रहा पालन
सामाजिक कार्यकर्ता लिंगराज धारवाड़शेट्टर ने कहा कि हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है। वैज्ञानिक तरीके से कचरा निपटान पर सरकार सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च कर रही है परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह ठीक से नहीं हो रहा है। शहरी स्वच्छता पर ग्रीन ट्रिब्यूनल की राज्य समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुभाष अडी जब भी बैठक करते हैं, तो उचित कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं परन्तु इनका पालन करने में लापरवाही बरती जा रही है। यह शर्म की बात है कि हवाई अड्डे के पास दसियों एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कचरा डाला जा रहा है।
विकास में बाधा
निजी भूखंड के मालिक रघु मेहरवाडे ने कहा कि एक ओर सरकार हुब्बल्ली हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय आकर्षण देने के लिए कदम उठा रही है। विकास कार्य भी चल रहे हैं परन्तु इसके पास ही यह कचरा इकाई शुरू हो गई है। इससे निकलने वाले धुएं से उड़ानें भी बाधित हो सकती हैं। इसके अलावा, इस क्षेत्र से एक किमी दूर इंफोसिस की बिल्डिंग भी है। यहां पास में गामनगट्टी तारिहाल औद्योगिक क्षेत्र भी है। यहां काम करने आने वालों के स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे लोग यहां आने से हिचकिचा रहे हैं। यह विकास में बाधा है। हम इस क्षेत्र के पास एक अच्छी तरह से सुसज्जित बस्ती का निर्माण कर रहे हैं। वहां कचरा लाकर डालने से कोई भी प्लॉट खरीदने के लिए आगे नहीं आ रहा है। नगर निगम की गाडिय़ां भी यहां कचरा डाल रही हैं। इस मामले को अधिकारियों के ध्यान में लाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हर कहीं डंप करना अवैध
ठोस अपशिष्ट और निर्माण अपशिष्ट को जहां भी पाया जाए, वहां डंप करना अवैध है। मैं जांच कर आगे की कार्रवाई की सिफारिश करूंगा।
–सुभाष अडी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) राज्य स्तरीय समिति
चर्चा कर कार्रवाई
औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन का मालिक कौन है, इसकी जांच कर इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई करने के निर्देश दूंगी।
– दिव्य प्रभु, जिलाधिकारी, धारवाड़
जांच कर कार्रवाई की जाएगी
नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन में अवैध रूप से कचरा एकत्रित करने और उसे जलाने के संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
–रुद्रेश घाली, आयुक्त, हुब्बल्ली धारवाड़ महानगर निगम
आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
राज्य सहकारी विपणन महामंडल क्षेत्र में कचरा डंपिंग की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
–अरविंद बेल्लद, विधायक