सांसद संगन्ना करडी समर्थकों ने लगाया आरोप
कोप्पल. सांसद संगन्ना करडी के समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के केंद्रीय और राज्य नेताओं ने बिना किसी को विश्वास में लिए कोप्पल लोकसभा क्षेत्र के लिए टिकट की घोषणा कर दी है। इसे बदलना चाहिए।
सांसद करडी के आवास के सामने पत्रकारों से बातचीत करते हुए समर्थकों ने कहा कि चार दशक से राजनीति में सक्रिय संगन्ना का पार्टी ने अपमान किया है। शिष्टाचार के नाते उनसे बात किए बिना ही टिकट घोषित की है। 21 मार्च को आयोजित समर्थकों के सम्मेलन में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हमें वहां अपनी ताकत दिखानी चाहिए।
संगन्ना करडी ने कहा कि कोप्पल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोप्पल, यलबुर्गा, गंगावती, कुष्टगी, कणकगिरी, सिरगुप्पा, सिंधनूर और मस्की विधानसभा क्षेत्रों के समर्थक बैठक में भाग लेंगे।
