हुब्बल्ली के गब्बर क्रॉस में धारवाड़ पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय के नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी।

मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने दिया आश्वासन
हुब्बल्ली. परिवहन एवं मुजराई (देवस्थान) मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है, इसलिए नए शुरू किए गए धारवाड़ (पूर्व) क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के लिए जल्द ही तीन-चार एकड़ में एक और वाहन परीक्षण ट्रैक उपलब्ध किया जाएगा।
शहर के गब्बर क्रॉस में धारवाड़ पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह में मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि तेजी से बढ़ते जुड़वां शहर और पूरे जिले के लिए नवनगर परिवहन कार्यालय में भीड़भाड़ के कारण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते विधायक प्रसाद अब्बय्या के प्रस्ताव के अनुसार 8 करोड़ रुपए की लागत से इस नए कार्यालय को मंजूरी दी गई और अब इसका उद्घाटन किया गया है। वाहन परीक्षण ट्रैक के लिए तीन-चार एकड़ जमीन चिन्हित करने पर जल्द ही विभाग की ओर से मंजूरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक देश एक कार्ड की नई योजना के तहत देश में तीन महीने में एक ही तरह का ड्राइविंग कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। राज्य के सात हिस्सों में नई सेल्फ प्रोपेल्ड (स्व चालित) ड्राइविंग लेन का निर्माण किया जा रहा है। स्वचालित सेंसर ड्राइविंग गुणांक निर्धारित करता है। जो कोई भी वाहन ठीक से चलाता है उसे स्वचालित गुणांक मिलता है। 9 हजार कर्मचारियों की भर्ती के लिए कार्रवाई की जा रहे है। पूरे राज्य में हाईवे का सिविल कार्य चल रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन कर श्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि परिवहन मंत्री ने पूरे उत्तर कर्नाटक के लिए 800 बसों की मंजूरी दी है। इनमें से 50 बसें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। सरकार अपना वादा निभा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर विधायक प्रसाद अब्बय्या ने कहा कि नवनगर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भीड़भाड़ के चलते यह नया कार्यालय शुरू किया गया है, जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा। परिवहन मंत्री ने अपने कार्यकाल में 8 करोड़ रुपए की लागत से 1.20 एकड़ में विशाल कार्यालय का निर्माण कर उसका उद्घाटन किया जो सराहनीय है। उन्होंने शक्ति योजना के लिए वास्तव में शक्ति दी है। प्रतिदिन 60 लाख महिलाओं का राज्य भर में मुफ्त यात्रा करना देश के लिए एक मॉडल है।
प्रादेशिक परिवहन आयुक्त डॉ. मारुति संब्राणी ने प्रास्ताविक भाषण दिया। परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक ओमकारेश्वरी एम.टी. ने स्वागत किया। मंच पर कांग्रेस नेता महेंद्र सिंघी, सदानंद डंगनवर, मोहन असुंडी, उत्तर पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भारत, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दामोदर तथा अन्य उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *