राज्य को यूरिया उर्वरक की आपूर्ति के लिए केंद्र से अपीलकलबुर्गी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के ग्रामीण विकास और कलबुर्गी जिले के प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे।

प्रियांक खरगे ने दी जानकारी

कलबुर्गी. राज्य के ग्रामीण विकास और कलबुर्गी जिले के प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री एन. चेलुवरायस्वामी ने डेढ़ माह पहले केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करके कर्नाटक से यूरिया उर्वरक की आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है।

शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस बार हमें आवश्यक उर्वरक की आपूर्ति नहीं की है।

इस बार कलबुर्गी जिले में शत-प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। 500 टन यूरिया उर्वरक की मांग है। 200 टन उर्वरक बागलकोट से लाया जा रहा है। शेष 300 टन उर्वरक जल्द से जल्द लाया जाएगा।

मंत्री ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कलबुर्गी में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन पर जल्द ही विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। एससीपी-टीएसपी फंड के दुरुपयोग से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम, शहर पुलिस आयुक्त डॉ. एस.डी. शरणप्पा, एसपी अद्दुर श्रीनिवासलु उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *