श्रम मंत्री संतोष लाड

श्रम मंत्री लाड ने दी जानकारी
बल्लारी. श्रम मंत्री संतोष लाड ने कहा है कि विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए बीदर मॉडल आपनाया जाएगा।
शहर में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री लाड ने कहा कि एजेंसियों के जरिए प्राप्त किए जा रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को एजेंसियां पीएफ आदि सुविधाओं से वंचित करने की शिकायतें मिली हैं। बीदर में जिलाधिकारी के नेतृत्व में सोसायटी का गठन कर उसके जरिए आउटसोर्स कर्मचारियों को प्राप्त करने का तरीका सबसे अच्छा है। इसे सभी जिलों में विस्तारित करने का विचार है। साथ ही श्रम विभाग में निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण में भी काफी गड़बड़ी हो रही है। इसकी समीक्षा चल रही है। फर्जी रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए एक नया ऐप तैयार किया जा रहा है।
बल्लारी जिले में उद्योगों के लिए 10,000 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया गया है, परन्तु 12 वर्षों बीतने के बाद भी उद्योग शुरू नहीं होने का सवाल पर लाड ने कहा कि भूमि का उपयोग नहीं होने पर इसे वापस देना चाहिए। इस बारे में सरकार में बात की जाएगी।

सूखा राहत
उन्होंने कहा कि राज्य में सूखा राहत के लिए धन उपलब्ध करने की मांग को लेकर दसियों प्रयास किए गए हैं परन्तु केंद्र सरकार ने अब तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। राज्य सरकार ने 26 लाख किसानों को दो-दो हजार रुपए दिए हैं। बाकी किसानों को भी दिया जाएगा।

परिधान पार्क
लाड ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एआईसीसी नेता राहुल गांधी ने अपने प्रचार भाषण में कहा था कि बल्लारी में जींस रेडीमेड कपड़ा उद्योग में हजारों श्रमिक हैं। उनमें कौशल की कमी है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि इन्हें प्रशिक्षण देकर बल्लारी जींस ब्रांड बनाकर बाजार का विस्तार करने की 5000 करोड़ रुपए की परियोजना पूरी की जाएगी। ऐसा नहीं होने के बारे में जानकारी है। इस साल के बजट में यह हो सकता है।
मंत्री ने कहा कि बल्लारी में ईएसआई अस्पताल बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को सौंपा गया है, सांसदों को इसके क्रियान्वयन के लिए दबाव बनाना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *