हुब्बल्ली. शाहर थाना पुलिस ने मंटूर रोड के अरलीकट्टी ओनी में दो गुटों के बीच हाल ही में हुए गैंगवार के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गैंगवार मामले में गिरफ्तारियों की संख्या बढक़र 22 हुई है।
पुलिस ने अरलीकट्टी कॉलोनी के समीर बेपारी और हमिद बेपारी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई तीन तलवारें जब्त की गई हैं।
समीर के खिलाफ गोवा में पांच मामले और शहर के रेलवे, शाहर और बेंडीगेरी पुलिस थानों में विभिन्न आपराधिक कृत्यों के लिए एक-एक मामला दर्ज किया गया है। हमिद के खिलाफ शाहर पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं।