बल्लारी. विजयनगर जिले के होसपेट तालुक के कमलापुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान में सिंधु नाम की एक मादा बाघ की शनिवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मौत हो गई।
बाघिन की उम्र लगभग 17 से 18 साल थी। चिडिय़ाघर के उप संरक्षक और कार्यकारी निदेशक डॉ. राजेश नायक ने बताया कि इलाज कारगर नहीं होने से बाघिन की मौत उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हुई।