शिवमोग्गा. पुलिस ने शहर में सोमवार को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला करने की कोशिश करने वाले हिस्ट्री शीटर के पौर में गोली मारी।
हबीब-उल्लाह उर्फ अम्मू नाम के हिस्ट्री शीटर के पैर में गोली लगी है।
शिवमोग्गा शहर में गरुड़ लेआउट के पास धारा 307 के एक मामले में गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान आरोपी हबीब-उल्लाह ने पुलिस कांस्टेबल जयप्पा पर हमला किया।
इस दौरान आत्मरक्षा के लिए तुंगा नगर सीपीआई केटी गुरुराज ने आरोपी के पैर में गोली मार दी।
आरोपी हबीब-उल्लाह को जुलाई में जेल से रिहा किया गया था।
तुंगा नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
