काले कपड़े लहराए, भाजपा नेता व कार्यकर्ता हिरासत में
हुब्बल्ली. पुरानी हुब्बल्ली दंगा मामले को वापस लेने के राज्य सरकार के फैसले की निंदा करते हुए और विधायक विनय कुलकर्णी के खिलाफ यौन शोषण का मामला सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोकुल रोड पर मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के वाहन का घेराव करने की कोशिश की।
पुलिस से अनुमति प्राप्त किए बिना विरोध प्रदर्शन करने को आगे आने के चलते विधायक महेश टेंगिनकाई और अरविंद बेल्लद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, पुराने सीएआर मैदान में ले गई और बाद में रिहा कर दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं जगदीश कंबली और मंजूनाथ कलाल ने हवाई अड्डे से सडक़ मार्ग से सावदत्ती जा रहे मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को अक्षय पार्क सर्कल के पास काले कपड़े प्रदर्शित कर आक्रोश व्यक्त किया। गोकुल रोड के दोनों ओर पुलिस के जवान तैनात थे। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े प्रदर्शन किए।
धरना, प्रदर्शन
विधायक अरविंद बेल्लद और महेश टेंगिनकाई के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने अक्षय पार्क सर्कल पर वाहनों की आवाजाही रोककर धरना दिया। उन्होंने पुरानी हुब्बल्ली दंगा मामले को वापस लेने के फैसले को रद्द करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण कर रहे हैं। देशद्रोह कानून के तहत दर्ज केस वापस लेने के फैसले से समाज में गलत संदेश जा रहा है। किसी भी कारण से मुकदमा वापस नहीं लेना चाहिए। उन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश जताया।
भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या से दंगा केस वापस न लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने का फैसला किया था। पुलिस से अनुमति नहीं मिलने पर वे सीएम की गाड़ी का घेराव करने के लिए आगे आए थे। इस अवसर पर भाजपा नेता तिप्पन्ना मज्जगी, प्रभु नवलगुंद मठ, मोहन हिरेमनी, रवि नायक और कई अन्य नेताओं ने भाग लिया था।
