धर्मस्थल यात्रा पर सांसद कागेरी ने कहा
सिरसी/कारवार. भाजपा नेतृत्व के तहत धर्मस्थल चलो अभियान में शामिल होते हुए उत्तर कन्नड़ सांसद विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कहा कि देश और राज्य में हिंदू आस्था और श्रद्धा को तोडऩे के अंतरराष्ट्रीय स्तर के षड्यंत्र चल रहे हैं।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कागेरी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
कागेरी ने कहा कि एसआईटी गठन कांग्रेस सरकार की विफलता छिपाने और वामपंथी दबाव को संतुष्ट करने के लिए किया गया है।
उन्होंने राज्यपाल से एसआईटी के गठन की ही जांच कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने भानु मुश्ताक की ओर से दशहरा महोत्सव का उद्घाटन करने के फैसले का विरोध जताते हुए कहा कि यह बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला कदम है।
