मेंगलूरु. मेंगलूरु के कदरी मंदिर के गेट के पास सोमवार को अवैध रूप से गोमांस ले जा रहे लोगों को रोककर पुलिस के हवाले किया गया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक टेम्पो में अवैध रूप से गोमांस ले जाया जा रहा है। इसके अनुसार जब कदरी मंदिर के पास वाहन को रोककर जांच की तो उसमें गोमांस पाया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कदरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की तो उसमें 100 किलो से ज्यादा गोमांस पाया गया। पुलिस ने गोमांस और वाहन को जब्त कर लिया है।
घटना के संबंध में कदरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।