मंत्री प्रियांक खरगे ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलबुर्गी. राज्य के ग्रामीण विकास एवं कलबुर्गी जिले के प्रभारी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि लगातार हो रही बारिश और संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहना होगा और प्रभावितों को बिना देरी के राहत पहुंचानी चाहिए।
सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्री खरगे ने निर्देश दिया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनहानि या पशुधन की हानि रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। घरों को आंशिक या पूर्ण क्षति की स्थिति में, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के नियमों के अनुसार तुरंत राहत प्रदान करनी चाहिए।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, तहसीलदारों और नोडल अधिकारियों को बाढ़ संभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाने के लिए कहा कि सरकार संकट की घड़ी में उनके साथ है। साथ ही प्रभावित परिवारों को प्रोत्साहित करने और आपातकालीन सुरक्षा उपायों की जानकारी देने पर जोर दिया।
मंत्री खरगे ने कहा कि सभी स्तरों के अधिकारी-कर्मचारी मैदान में मौजूद रहें और स्थिति के अनुसार कार्य करें। गांव-वार चेतावनी जारी की जाए कि लोग कपड़े धोने, मवेशी चराने, या नदियों और जलाशयों के किनारे जाने से बचें। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि विशेष रूप से युवाओं को सेल्फी लेने या बाढ़ के पानी में तैरने से रोकें।
उन्होंने राजस्व, कृषि और बागवानी विभागों को संयुक्त सर्वेक्षण कर फसल क्षति की सटीक रिपोर्ट सरकार को देने का आदेश दिया। किसानों को पहले से ढिंढोरा पीटकर जानकारी देनी चाहिए और संबंधित तहसीलदार व तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारी इसकी पूरी जिम्मेदारी लें।
बैठक में जिलाधिकारी बी. फौजिया तरन्नुम ने मंत्री को फसल व संपत्ति क्षति, बाढ़ की स्थिति और आपात राहत कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त एस.डी. शरणप्पा, पुलिस अधीक्षक अद्दुर श्रीनिवासलु, जिला पंचायत सीईओ भवरसिंह मीणा, नगर निगम आयुक्त अविनाश शिंदे, सभी तहसीलदार व तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे।