बेलगावी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर।

बुधवार से ही चुनाव प्रचार शुरू हो
हुब्बल्ली. बेलगावी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने कहा कि उन्होंने इस चुनाव को गंभीरता से लिया है। जातिगत गणना प्रभावित नहीं करेगी। वे सभी जाति समुदाय को विश्वास में लेकर चुनाव लडेंगे। वे बुधवार से ही बेलगावी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
शहर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में शेट्टर ने कहा कि उन्होंंने बेलगावी में पार्टी के सभी नेताओं और प्रमुखों से बात की है। सभी ने सब मिलकर चुनाव का सामना करने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है। बेलगावी में कोई मतभेद नहीं है। सांसद मंगला अंगडी के परिवार के लोग बेहद खुश हैं। वे भी प्रचार करेंगे। रमेश जारकिहोली, बालचंद्र जारकिहोली बंधू समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि हुब्बल्ली मेरी जन्मभूमि है, तो बेलगावी जिला मेरी कर्मभूमि है। मैंने उस जिले में दो बार प्रभारी मंत्री के तौर पर काम किया है। मैंने बेलगावी जिले को अपने जिले के रूप में काम किया है। वे कार्यकर्ताओं, नेताओं और जिले की जनता के बीच संपर्क में हैं। वे बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे गोकाक, अरभावी, सवदत्ती, बेलगावी नगर, ग्रामीण और बैलहोंगल समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगातार चुनाव प्रचार में जुटने वाले हैं।
जनार्दन रेड्डी जैसे और लोग भाजपा में आएंगे
शेट्टर ने कहा कि विधायक जनार्दन रेड्डी मूल रूप से भाजपा से ही हैं। विशेष रूप से मेरे करीबी हैं। मैं बल्लारी में उनके साथ पार्टी संगठन, संघर्ष और प्रचार में शामिल था। नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा में शामिल होना स्वागतयोग्य है। जनार्दन रेड्डी की तरह और कई लोग पार्टी में शामिल होंगे। वे पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *