इलकल. तालुक के चिक्क आदपुर गांव के पास बुधवार शाम को इलकल की ओर आ रही कल्याण कर्नाटक परिवहन निगम की बस से बाइक टकराने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान तालुक के चिक्क आदपुर गांव निवासी जंबलदिन्नी राजु बडीगेर (25) के तौर पर की गई है।
ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मामला दर्ज कर लिया है। पीएसआई मल्लिकार्जुन सत्तीगौडर मामले की जांच कर रहे हैं।