मंत्री संतोष लाड ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. श्रम एवं धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि कई जन-समर्थक योजनाएं लागू करने के बावजूद, भाजपा राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश कर रही है।
वे शहर के रेलवे ग्राउंड में शनिवार शाम को जिला प्रशासन, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम की ओर से हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र और हुब्बल्ली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में गारंटी योजनाओं के पर्याप्त कार्यान्वयन पर आयोजित गारंटी सम्मेलन का उद्घाटन कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। भाजपा ने तंज कसते हुए कहा था कि गारंटी योजनाओं के लिए पैसा नहीं है परन्तु इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को 58 हजार करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों की हितैषी है। हमारा लक्ष्य राज्य को एक मॉडल के रूप में विकसित करना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार मुफ्त में चावल दे रही है। यह नहीं भूलना चाहिए कि उससे पहले यूपीए सरकार ने देश में खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया था। कांग्रेस ने अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून, नरेगा जैसी जनहितैषी योजनाएं लागू कीं। आज देश में 27 करोड़ लोगों को नरेगा के माध्यम से मजदूरी का काम मिल रहा है।
लाड ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कोविड से 47 लाख लोगों की मौत हुई है परन्तु केंद्र सरकार ने कहा है कि सिर्फ 4.70 लाख लोगों की मौत हुई है। 2019 से 2021 के बीच देश में 13.47 लाख महिलाएं लापता हुई हैं। इस बारे में लोगों को सही जानकारी देने के साथ ही इस पर जनता के बीच चर्चा होनी चाहिए।
कर्नाटक स्लम डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष प्रसाद अब्बय्या ने कहा कि भाजपा ने गारंटी योजनाओं को रेवडी बांटना कहकर व्यंग्य किया था परन्तु किए गए वादे के मुताबिक सरकार ने पांच गारंटी योजनाओं को पर्याप्त रूप से लागू करके गरीबों तक पहुंचने का काम किया है। राज्य लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए गरीबों को आर्थिक रूप से ऊपर उठाने का काम किया जा रहा है। गारंटी योजनाएं स्थिर नहीं रहतीं।
कार्यक्रम में गारंटी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
75वें संविधान दिवस के अवसर पर संविधान जागरूकता रैली प्रचार वाहन का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी दिव्य प्रभु जी.आर.जे. ने स्वागत किया। अतिरिक्त जिलाधिकारी सीडी गीता ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ाई।
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी, हुब्बल्ली शहर के तहसीलदार कलगौड़ा पाटिल, ग्रामीण तहसीलदार प्रकाश नाशी, नगर निगम के पार्षद उपस्थित थे।
