मंत्री संतोष लाड ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. श्रम एवं धारवाड़ जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा कि देश में 32 करोड़ देवता हैं, उनकी कहां और किसने रक्षा की? लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सत्ता में आने के लिए धर्म की राजनीति कर रही है। शहर के हवाई अड्डे पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लाड ने कहा कि भाजपा अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के मुद्दे को आगे रख कर राजनीति कर रही है। कांग्रेस को मंदिर विरोधी और हिंदू विरोधी के तौर पर चित्रित करने के लिए मनमर्जी बयानबाजी कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने अयोध्या नहीं जाने को लेकर अपनी राय बताई है। ऐसा नहीं कहने का कोई नियम नहीं है। चुनाव खत्म होने तक ही भाजपाइयों को राम मंदिर मुद्दा याद आएगा। सभी चारों शंकराचार्यों ने पहले ही मंदिर उद्घाटन का बहिष्कार कर चुके हैं। भाजपाई क्या इनसे बढक़र हैं।
हावेरी के हानगल मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है कहकर भाजपा की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर मंत्री लाड ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को हावेरी जिले में गए हैं। वे भाजपा के आरोप का माकूल जवाब देंगे। मुझे मामले की पूरी जानकारी नहीं है। यह एक संवेदनशील मुद्दा है।