शिवमोग्गा. विजयादशमी के पावन अवसर पर भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) शिवमोग्गा और आरएसएस ने मिलकर महावीर जैन भवन में संघ के शताब्दी वर्ष को विशेष रूप से मनाया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन, शिवमोग्गा के अध्यक्ष जी.आर. राघवेन्द्र स्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य वक्तव्य अखिल भारतीय परिवार शिक्षा टीम के सदस्य कजंपडी सुब्रह्मण्य भट्ट ने दिया। उन्होंने संघ के मूल्यों, दृष्टिकोण और परिवार तथा सामाजिक ताने-बाने को सुदृढ़ करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
बीजेएस शिवमोग्गा के पदाधिकारी एवं जैन समाज के सदस्य गणवेश में उपस्थित हुए और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
दोनों संगठनों ने मिलकर शताब्दी विजयादशमी उत्सव को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाया। उपस्थित लोगों ने इसे देश-प्रेम भावना और अटूट विश्वास को मजबूत करने वाला क्षण बताया।
इस अवसर पर बीजेश शिवमोग्गा के अध्यक्ष प्रवीण सालेचा, मुख्य सचिव निखिल कोठारी, हंसराज कवाड़, पियूष बलई, रितेश बोहरा, विनोद पालरेचा, सुनील पालरेचा, सम्पत विनायकिया, शांतिलाल जैन, उत्तम जैन, गौतम जैन, अमित जैन, सुरेंद्र मेहता, आरएसएस के स्वयंसेवक, बीजेएस सदस्यों और स्थानीय समाज आदि उपस्थित थे।
