वीसी सवडी ने लगाया आरोप
हुब्बल्ली. अखिल भारतीय वीरशैव लिंगायत महासभा की धारवाड़ जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रो. वीसी सवडी ने आरोप लगाया कि बेलगावी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार जगदीश शेट्टर के टिकट को काटने की कोशिश के पीछे आरएसएस नेता बीएल संतोष की साजिश है।
शहर में संवाददाता सम्मेलन में सवडी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी शेट्टर का टिकट काटनेे वाले संतोष ने लोकसभा चुनाव में भी बाधा बने हुए हैं। अगर टिकट नहीं दिया गया तो इसका नतीजा चुनाव में पता चल जाएगा। इसका असर धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र के नतीजे पर भी पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि शेट्टर ने धारवाड़ और हावेरी लोकसभा क्षेत्रों से टिकट मांगा था परन्तु नहीं दिया। बेलगावी निर्वाचन क्षेत्र से भी टिकट काटने की साजिश चल रही है। अतीत में उनकी उपेक्षा करने से क्या हुआ इस बारे में हर कोई जानता है।
सवडी ने कहा कि लिंगायतों के समर्थन से जोशी धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद चुने गए हैं। अब उन्हें ही सामने खड़ा होकर शेट्टर को टिकट दिलवाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर कर्नाटक में भाजपा को खड़ा करने में शेट्टर का खास योगदान रहा है। शेट्टर के साथ कोई अन्याय न हो यह सुनिश्चित करना चाहिए। भाजपा लिंगायतों के रीढ़ की हड्डी की तरह खड़े होने से सत्ता में आ पाई। अब समाज की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। अगर टिकट नहीं मिला तो समाज को सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ेगा।
संवाददाता सम्मेलन में राजशेखर उप्पिन, शेखर कवली, शिवकल्लप्पा उणकल, परमेश निगदी आदि उपस्थित थे।
