घरों में घुसकर नकदी चोरीउडुपी के मिशन कंपाउंड के पास राजस्व विभाग के सी श्रेणी के कर्मचारियों के आवासीय परिसर के घरों में चोरी की घटना की जांच करती पुलिस।

उडुपी. चोरों ने रविवार रात को शहर के मिशन कंपाउंड के पास राजस्व विभाग के सी श्रेणी के कर्मचारियों के आवासीय परिसर के 6 घरों में घुसकर नकदी चुरा ली है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन की छुट्टियां होने के कारण अधिकांश परिवार गांव गए हुए थे। छह घरों के ताले तोडक़र चोर अंदर घुसे हैं। दो घरों के अंदर अलमारियों में स्थित सामानों को तितर-बितर कर पैसे और आभूषण चूराया है। उन्होंने बाकी घरों में भी चोरी की कोशिश की है।
आवासीय परिसर में रहने वाली फ्लेविया डिसूजा ने शहर थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि कडेकार स्थित अपनी दोस्त के घर गई थी, सोमवार सुबह जब आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था। शयनकक्ष (बेडरूम) की अलमारी से 20 हजार रुपए नकद और 126 ग्राम सोने के आभूषण चोरी हुए हैं।
आवासीय परिसर के एक अन्य निवासी वासुदेव ने भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि छुट्टी होने से गांव गए थे। फ्लोविया ने फोन करके मुझे चोरी की जानकारी दी। जब वह घर आए तो उन्होंने देखा कि बेडरूम की अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें स्थित 25 हजार रुपए चोरी हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर रात कुत्ता भौंक रहा था परन्तु कुत्ता हर दिन की तरह भौंक रहा है मानकर हमने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इस बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा नहीं है।
डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, अतिरिक्त एसपी सिद्धलिंगप्पा, पी.ए. हेगड़े, शहर थाना पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर जांच की।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण के. ने बताया कि सिलसिलेवार चोरी की घटना की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर की एक टीम गठित की गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *