पूरा नहीं हुआ पुल विकास वादाकलघटगी तालुक के गंजीगट्टी से कलघटगी को जोडऩे वाली सडक़ का पुल डूबा हुआ।

पुल उन्नयन के लिए ग्रामीण कर रहे दशकों मांग
हुब्बल्ली. बरसात का मौसम आते ही कलघटगी तालुक के कई ग्रामीण हिस्सों में निचले स्तर के पुलों में पानी भर जाता है और लोग जान हथेली पर लेकर चलते हैं। पुल के उन्नयन की ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करने में अधिकारी व जन प्रतिनिधि विफल रहे हैं।
कलघटगी तालुक के गंजीगट्टी से कलघटगी, हिरेहोन्निहल्ली-बेगुर, कामधेनु गांव से मिश्रीकोटी के पास का पुल, बगडगेरी-कामधेनु गांव को जोडऩे वाला डब डबी नहर का ब्रिज, कलानकोप्पा-जी बसवनकोप्पा, कलघटगी-हलियाल रोड के जरिए परिवहन करने वाले संगमेश्वर गांव के मंग्यानहल्ला, तबकदहोन्नल्ली गांव के पास बडगी हल्ला का पुल समेत कई पुल बरसात के दौरान यातायात के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, जो जनता के दैनिक जीवन के लिए समस्या बनी हुई है।
भारी बारिश होने पर कई गांवों का संपर्क टूट जाता है और ग्रामीण विभिन्न सडक़ों से शहर तक पहुंचते हैं। इस हिस्से के ग्रामीण पुलों के उन्नयन की मांग कर रहे हैं।

पुल का उन्नयन करें
कलसनकोप्पा गांव के नेता चंद्रमनी दादगौड़ा का कहना है कि अगर नहर ओवरफ्लो हो जाए, तो कलसनकोप्पा-जी बसवकोप्पा के रास्ते धारवाड़ और कलघटगी की ओर जाने वाला पुल डूब जाता है। अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देकर पुल का उन्नयन करना चाहिए।

अब तह यह पूरा नहीं हुआ वादा
गंजीगट्टी गांव के हनुमंत कल्लवड्डर का कहना है कि 2020 की भारी बारिश के कारण गंजीगट्टी-कलघटगी लिंक रोड पर पुल के ऊपर से पानी बहा। जब मां-बेटी पुल पार कर रही थीं तो बेटी बह गई और उसकी मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और कई राजनीतिक नेताओं, जिला और तालुक स्तर के अधिकारियों ने दौरा कर पुल का उन्नयन करने का वादा किया था। अब तह यह पूरा नहीं हुआ है।

प्रत्येक को 2 करोड़ रुपए का अनुदान आरक्षित
गंजीगट्टी और मिश्रीकोटी गांवों के पास के पुलों के लिए कामधेनु गांव के पास पुल की मरम्मत के लिए प्रत्येक को 2 करोड़ रुपए का अनुदान आरक्षित किया गया है। शेष पुलों को भी चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा।
-सिद्धलिंगस्वामी, अभियंता, लोक निर्माण विभाग

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *